हम पार्टी ने किया आधिकारिक एलान उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
यह भी पढ़े:-मनेर प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी की गई कुर्सी, 21-0 से पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी मखदुमपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि बाराचट्टी से ज्योति देवी, कुटुम्बा से श्रवण भुईंयाँ, कस्बा से राजेंद्र यादव, सिकन्दरा से प्रफुल्ल माँझी और टेकारी से अनिल कुमार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार होंगे.
हम को जदयू कोटे से मिली सात सीटे
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को जदयू के कोटे से सात सीटें मिली हैं। मखदुमपुर, बाराचट्टी, टेकारी, कुटुंबा, कस्बा, मखदुमपुर, इमामगंज और सिकंदरा।हम की तरफ से बताया गया है कि बाराचट्टी से ज्योति देवी,टेकारी से अनिल कुमार ,मखदुमपुर से देवेन्द्र मांझी,सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी,कस्बा से राजेन्द्र यादव और कुटुंबा से श्रवण भुईयां को उम्मीदवार बनाया गया है। टेकारी से अनिल कुमार मंगलवार को नामांकन करेंगे।
2015 में मखदुमपुर से पराजित मांझी ने इस चुनाव इस सीट पर अपने दामाद को भेजने का फैसला किया है। मखदुमपुर के अलावा बाराचट्टी से मांझी की रिश्तेदार ज्योति देवी, कुटुंबा से अजय भुइंया, टेकारी से पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार और कस्बा से राजेंद्र यादव पार्टी प्रत्याशी बनाए गए हैं
हम के उम्मीदवारों की लिस्ट –
1. इमामगंज से जीतन राम माँझी
2. बाराचट्टी से ज्योति देवी,
3. कुटुम्बा से श्रवण भुईंयाँ,
4. कस्बा से राजेंद्र यादव,
5. सिकन्दरा से प्रफुल्ल माँझी,
6. टेकारी से अनिल कुमार,
7. मखदुमपुर से देवेंद्र माँझी होंगे उम्मीदवार
#BiharChunav2020 #AssemblyElection #HAMparty #Election2020
No comments