सलमान खान की हत्या की साजिश रच रहा था लॉरेंस बिश्नोई का गैंगस्टर, बांद्रा में 3 दिन रुककर की थी रेकी
अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश एक बार फिर रची गई। लेकिन कोरोना की वजह से लॉकडाउन होने से बदमाश अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सके। साजिश हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रची थी। इस गैंग का शार्प शूटर राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा को फरीदाबाद पुलिस ने 15 अगस्त को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान की हत्या की जिम्मेदारी राहुल को दी थी। वह इस साल जनवरी में मुंबई गया था। वहां उसने सलमान खान के बांद्रा आवास के आसपास रुककर 3 दिन रेकी की थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये गैंग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया।
राहुल ने 24 जून को फरीदाबाद में प्रवीण उर्फ प्रशांत नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ इस घटना की जांच कर रही थी। जांच में पता चला कि हत्या लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर राहुल ने की थी। पुलिस ने इनके 4 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
सलमान के घर की रेकी करने की बात कबूली
डीसीपी ने बताया कि शार्प शूटर ने पूछताछ में सलमान की हत्या की साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि उसे जोधपुर की जेल में बंद कुख्यात बदमाश लारेंस बिश्नोई ने मुंबई जाकर सलमान खान की रेकी करने का टारगेट दिया था। वारदात को बाद में अंजाम देना था। लेकिन, उससे पहले ही लॉकडाउन हो गया। दिसम्बर 2019 में राहुल उर्फ बाबा ने ही दिल्ली से बदमाश नरेश शेट्टी को पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर पुलिस कस्टडी से भगाया था।
लॉरेंस गैंग सलमान से इसलिए रखता है दुश्मनी
लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण के शिकार को लेकर सलमान खान को मारने की धमकी पहले भी दी थी। इसके पीछे एक वजह यह है कि राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। सलमान खान पर काले हिरण को मारने के जो आरोप लगे हैं, उनका मुकदमा भी बिश्नोई समाज ही लड़ रहा है। लॉरेंस खुद बिश्नोई समाज से आता है। इसलिए लारेंस सलमान से दुश्मनी रखता है।
जून 2018 में भी लॉरेंस ने अपने दाहिने हाथ कहे जाने वाले कुख्यात बदमाश संपत नेहरा से भी सलमान खान की रेकी करवाई थी। लेकिन वह भी चूक गया। पुलिस अब राहुल से पूछताछ कर सभी सूचनाएं मुंबई पुलिस से साझा करेगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CG47yI
via IFTTT
No comments