AMAZON

Breaking News

6,000mAh की बैटरी के साथ Realme C12 लॉन्च, जानें कीमत

Realme C12 को भारत में 18 अगस्त को लॉन्च किया जाना है. इससे पहले ही इंडोनेशिया में यह फोन लॉन्च कर दिया गया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है.

Realme C12 को भारत में 18 अगस्त को लॉन्च किया जाना है. इससे पहले ही इसे इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme C12 के सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,899,000 (लगभग 10,000 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- मरीन ब्लू और कोरल रेड में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: Jio का इंडिपेंडेंस डे ऑफर, 5 महीने तक ऐसे मिलेगा फ्री डेटा और कॉलिंग

Realme C12 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 2.3GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है. डिवाइस की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का, सेकेंडरी कैमरा 2MP का और टर्शरी कैमरा भी 2MP का ही है. कैमरे में यूजर्स को ब्यूटी मोड, HDR, पोर्ट्रेट मोड, नाइटस्केप, टाइम-लैप्स और स्लो-मोशन जैसे फीचर्स मिलेंगे. Realme C12 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है.

Realme C12 की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ v5, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में दिया गया है.

No comments