यूजर ने कहा इंटरनेट स्पीड बढ़वा दें प्लीज, सोनू सूद ने दिया मजेदार जवाब
सोशल मीडिया पर बेवजह मदद मांगने वालों को भी सोनू सूद जवाब देने से पीछे नहीं हटते. यूजर्स के ट्विट्स का जवाब देने के लिए भी सोनू तारीफ बटोर चुके हैं. उनका ह्यूमरस अंदाज लोगों में मशहूर हो चुका है.
लॉकडाउन में सोनू सूद ने जिस तरह दिन-रात लोगों की मदद की उसके बाद हर कोई उनसे यही उम्मीद कर रहा है कि वे हर किसी की सहायता करेंगे. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेवजह की बातों के लिए उनसे मदद मांग लेते हैं. ऐसे ही एक यूजर ने मजाकिया लहजे में सोनू सूद से इंटरनेट स्पीड बढ़वाने को लेकर ट्वीट किया. सोनू ने भी यूजर को मजेदार जवाब दिया.
सोनू ने जवाब में लिखा- 'क्या आप कल सुबह तक मैनेज कर पाएंगे? अभी किसी का कंप्यूटर फिक्स करवाने में, किसी की शादी फिक्स करवाने में, किसी की ट्रेन टिकट कंफर्म कराने में, किसी के यहां पानी की दिक्कत है उसे ठीक करवाने में थोड़ा व्यस्त हूं. लोगों ने मुझे इतने जरूरी काम दे रखे हैं.'
इससे पहले भी इस तरह के कुछ यूजर्स को सोनू उन्हीं की भाषा में जवाब दे चुके हैं. यूजर्स के ट्विट्स का जवाब देने के लिए भी सोनू तारीफ बटोर चुके हैं. उनका ह्यूमरस अंदाज लोगों में मशहूर हो चुका है.
हाल ही में सोनू ने एक स्टूडेंट को यूपीएससी की किताबें दिलवाने में मदद की. पिछले दिनों साउथ के एक किसान परिवार का वीडियो सामने आया था जिसमें एक मजबूर बाप अपनी बेटियों से खेत की जुताई करवा रहा था. सोनू ने उन्हें भी मदद देते हुए उनके यहां ट्रैक्टर भिजवाया. सोनू ने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों के उनके घर जाने का इंतजाम किया था. अब वे विदेश में फंसे छात्रों को वापस घर लाने में लगे हुए हैं.
No comments