हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि रेड में नागाराजू के घर से और 36 लाख रुपये बरामद किए गए. इसके अलावा आधा किलोग्राम के वजन का सोना भी बरामद हुआ. छापेमारी के दौरान बरामद हुई रकम को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई, इसमें 500 के नोट ज्यादा थे.
बता दें कि तहसीलदार नागाराजू के घर पर ACB के छापे के दौरान उसकी कार से 8 लाख रुपये कैश और घर से 28 लाख रुपये नगद बरामद हुए. इसके साथ 500 ग्राम सोना, लॉकर की चाभी और अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए.
जांच अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार ने सत्या डेवलपर्स रियल स्टेट से 19 करोड़ की कीमत की जमीन के मामले में 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत तहसीलदार बालाराजू नागाराजू, रियल स्टेट डीलर के. अंजी रेड्डी और ग्राम राजस्व अधिकारी बी. साई राज के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Post Comment
No comments