BJP विधायक से बोला दारोगा- हाथ पैर टूट जाएंगे, चक्कर में मत पड़ना, बुढ़ापे में जुड़ेंगे भी नहीं
पढें, कैसे हुई विधायक व थानाध्यक्ष के बीच नोकझोंक :
एसओ : अरे मैं तुम्हारा कोई सम्मान नहीं करता हूं। लेकिन पद का जरुर करता हूं। तुम्हारा धेले भर भी सम्मान नहीं करता हूं। तुम्हारा सम्मान मेरी जूती पर है
- विधायक : मैं कह रहा हूं मारिए, मारो मुझे
एसओ-अरे, हाथ पैर टूट जाएंगे, चक्कर में मत पड़ना, फिर बुढापे में जुड़ेंगे भी नहीं तुम्हारें
- विधायक -यह जानते हो, कितना सम्मान करता हूं मैं
दूसरा वीडियो
एसओ-अरे, कार्यकर्ता सुने तो सुने। अगर लड़ने का शौक था, तो एक बार कहता, मैं अपनी वर्दी उतार देता। ऐसा बोलते। लेकिन ऐसे वर्दी में ऑन ट्यूटी तू ऐसे बदतमीजी करेंगे।
- विधायक- तुम हमारे बारे में पूछोंगे।
पीड़ित- विधायकजी हम चले जाएंगे। हमारा धेय कुछ गलत करने का नहीं है। कोई बात हैं तो बैठकर हर चीज का समाधान संभव है।
एसओ- लडने का शौक हैं तो बता। मुझसे कहता तो सही, कि भाई तुझसे जूतम पैजार करनी है। तो मैं कहता कि आजा।
एसओ- हमारी फोर्स लिये घूम रहा है।
विधायकजी थाने में घुसकर मारपीट कर रहे है, वीडियोग्राफी हुई?
गोंडा थाने में मारपीट के बाद एसओ की ओर से उच्चाधिकारियों को फोन कर स्थिति से अवगत कराया गया। इसका भी एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एसओ फोन पर बात कर रहे हैं। कह रहे हैं जयहिंद सर। सर यह विधायकजी एक मामले में आये है। सर एक हिंदू-मुस्लिम का मामला हो गया था। अभी विधायक जी थाने में घुसे और बदतमीजी करते हुए मारपीट कर रहे है। हूटर बजाते हुए थाने में घुस आये और मारपीट की। सर वीडियोग्राफी कर ली गई है। सर मारा मुझको। सर इन्होंने घुसते ही पद का दुरुपयोग कर मारपीट की। मैं इनका सम्मान करते करते थक गया हूं। जी सर। वीडियो बन गई है सर।
No comments