प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद करीना कपूर ने शेयर की अपनी ये खूबसूरत फोटो
करीना कपूर ने अपनी इस सेल्फी के साथ लिखा है, 'एक और दिन, एक और शूटिंग. मेरी पसंदीदा सेल्फी.' करीना कपूर के चाहने वाले उन्हें गुड न्यूज की लगातार बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने ज्वाइंट स्टेमेंट में कहा था, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है. हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकाएनाएं प्यार और सहयोगा का बहुत शुक्रिया.'
तैमूर अली खान दिसंबर में चार साल के पूरे हो जाएंगे. दूसरे बच्चे के आने के बाद करीना और सैफ की कम्पलीट फैमली हो जाएगी. करीना ने कुछ साल पहले अपने एक बयान में कहा था कि वो दो साल बाद दूसरा बच्चा करेंगी और उन्होंने अपना ये कमिटमेंट पूरा भी कर दिया.
आपको बता दें करीना कपूर खान हाल ही में फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आई थीं. इसके अलावा उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जिसकी शूटिंग आमिर खान ने शुरू कर दी है. ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. करीना कपूर इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
No comments