एक साथ चार डिवाइस में इस्तेमाल होगा WhatsApp, जानिए क्या है ये नया फीचर
व्हाट्सऐप (WhatsApp) अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हमारे रोजमर्रा के काम से लेकर ऑफिस तक के सभी टास्क इसी सोशल मैसेजिंग ऐप (Social Messaging App) के जरिए ही हो रहे हैं. अब इस बीच एक और ताजा खबर आ रही है. बहुत जल्द आप एक साथ चार गैजैट्स में व्हाट्सऐप चला सकेंगे. सबसे अच्छी बात ये होगी कि इन चारों डिवाइस (Devices) में बार- बार लॉगिन करने की जरूरत भी नहीं होगी.
WhatsApp कर रहा है तैयारी
जानकारी के मुताबिक WhatsApp इस नए फीचर पर काम कर रहा है. यूजर इस नए फीचर के जरिेए एक साथ चार डिवाइस पर कम कर पाएंगे. यानी एक साथ चार मोबाइल या फिर डेस्कटॉप पर काम किया जा सकेगा. टेक साइट wabetainfo के अनुसार व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप में एक नया इंटरफेस तैयार कर रहा है जिसके जरिए इस फीचर को लागू किया जा सकेगा.
बताते चलें कि व्हाट्सऐप पिछले कई महीनों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. डिवाइस को जोड़ने के लिए एक नया सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है. यूजर इस फीचर के लॉन्च होने के बाद अपने मेन डिवाइस से दूसरे सभी डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे. साथ ही अपने किसी भी डिवाइस को लिंक या अनलिंक भी कर सकेंगे.
No comments