मुकेश सहनी को मिली 11 सीट में सिमरी बख्तियारपुर समेत 9 के नाम तय, देखें लिस्ट
मुकेश सहनी को बीजेपी ने जो सीटें दी हैं उनमें सिमरी बख्तियारपुर, अलीनगर,केवटी, ब्रह्मपुर, , गौरा बौराम, सुगौली, बलरामपुर ,साहिबगंज, कोचस सीटे बीजेपी ने मुकेश सहनी को दी हैं.दो सीटों पर फैसला बाद में होगा.मुकेश सहनी को एनडीए में 11 सीटें मिली हैं. सभी सीटें भाजपा ने अपनी कोटे से दी है. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को मिली 11 सीट में से 9 सीटों का नाम तय हो गया है.
यह भी पढ़े-BJP कार्यालय के बाहर JDU कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मनेर सीट को लेकर लोगों ने किया हंगामा
जबकि दो सीटों पर के नाम पर बात चल रही है. मुकेश सहनी को बीजेपी ने जो सीटें दी हैं उनमें सिमरी बख्तियारपुर, अलीनगर,केवटी, ब्रह्मपुर, , गौरा बौराम, सुगौली, बलरामपुर ,साहिबगंज, कोचस सीटे बीजेपी ने मुकेश सहनी को दी हैं.दो सीटों पर फैसला बाद में होगा
यह भी पढ़े- तेजस्वी ने घोंपा था मुकेश साहनी के पीठ में छुड़ा, BJP ने 11 सीट देकर लगाई मरहम
Post Comment
No comments