AMAZON

Breaking News

BJP कार्यालय के बाहर JDU कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मनेर सीट को लेकर लोगों ने किया हंगामा


 अभी तक की एक बड़ी खबर बीजेपी कार्यालय से आ रही है। बीजेपी ऑफिस के बाहर जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त हंगामा किया है। मनेर विधानसभा सीट से आए जेडीयू के कार्यकर्ताओं में बवाल काटा है।


मनेर सीट बीजेपी के पाले में जाने और वहां से निखिल आनंद को उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों के बाद विरोध शुरू हो गया है।जदयू कार्यकर्ताओं की मांग है कि अगर मनेर सीट बीजेपी के पाले में गई है तब भी वहां से निखिल आनंद की वजह है किसी दूसरे को उम्मीदवार बनाया जाए।

बीजेपी ऑफिस के बाहर मनेर विधानसभा इलाके से आए जदयू नगरअध्यक्ष गिरजा प्रसाद के समर्थक हंगामा कर रहे हैं।जदयू नगरअध्य्क्ष के समर्थकों की मांग है कि कैंडिडेट बदल दिया जाए।इसी को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओ के बीच आक्रोश देखा गया।

#ModiJi #BiharElection #NitishKumar

No comments