मोदी सरकार की आलोचना करने पर भारतीय सेना के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया? जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल तरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दावा है कि तरणजीत सिंह को मोदी सरकार की आलोचना करने पर राष्ट्र द्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
#Breaking #Deputy Chief of integrated defence staff(Operation) LT Gen Taranjit Singh has been #detained on the Order of #CDS Gen Bippen Rawat after his stand against Modi Govt Policies!.
— Amardeep Kaur (@Amardee72139305) October 2, 2020
और सच क्या है?
- इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि हाल ही के दिनों में भारतीय सेना के किसी भी अधिकारी को राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
- अलग-अलग की वर्ड सर्च करने से ANI की एक रिपोर्ट हमें मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना ने खुद एक बयान जारी कर सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे को फेक बताया है।
- भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना एक फेक सोशल मीडिया कैंपेन चला रही है। इसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारी तरणजीत सिंह के खिलाफ गलत दावे किए जा रहे हैं। ये सभी दावे निराधार हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30pHIyc
via IFTTT
No comments