AMAZON

Breaking News

OnePlus Nord, Realme X50 Pro, iQoo 3: भारत में मिलने वाले 5G फोन

 भारत में 5G कनेक्टिविटी शुरू होने में भले ही फिलहाल थोड़ा समय लगेगा, लेकिन फिर भी अभी तक देश में एक या दो नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं, जो 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। भले ही कुछ लोग भारत में 5G फोन को खरीदना व्यर्थ समझें, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो भविष्य के लिए अभी से तैयार होना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप भी एक 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो हमने आपकी तलाश को आसान बनाने के लिए यहां देश में मौजूद सभी 5जी स्मार्टफोन की एक लिस्ट तैयार की है। भारत में मिलने वाले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में OnePlus Nord और Realme X50 Pro 5G जैसे किफायती 5G स्मार्टफोन भी दिए गए हैं और साथ ही iQoo 3 5G, OnePlus 8 सीरीज़, Vivo X50 Pro, Oppo Find X2, Xiaomi Mi 10 और Samsung Galaxy S20 सीरीज़ समेत कई प्रीमियम स्मार्टफोन भी शामिल हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं भारत में मिलने वाले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट पर।

 

Best 5G smartphones in India

 

OnePlus Nord 

OnePlus Nord ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस आता है। यह एक 5जी सक्षम प्रोसेसर है, जिसकी बदौलत स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी मिलती है। अच्छी बात यह है कि स्मार्टफोन की कीमत काफी आक्रामक है और वनप्लस नॉर्ड भारत में सबसे सस्ता 5जी फोन है। OnePlus Nord की भारत में कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है।


Realme X50 Pro 5G 

Realme X50 Pro 5G के नाम में ही 5जी शामिल है, जिससे इसके 5जी रेडी होने का पता चलता है। फोन Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस आता है और 12 जीबी तक रैम सपोर्ट करता है। भारत में रियलमी एक्स50 प्रो 5जी की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है और इसका सबसे हाई-एंड वेरिएंट 47,999 रुपये तक जाता है।

 

iQoo 3 5G

यूं तो iQoo 3 भारत में 34,990 रुपये से शुरू होता है, लेकिन यह कीमत इसके 4जी वेरिएंट की है। iQoo ने भारत में एक 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जो 4जी के समान Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस आता है और इसकी अन्य स्पेसिफिकेशन भी लगभग एक समान है। हालांकि 5जी मॉडम और थोड़ी अतिरिक्त रैम शामिल होने की वजह से कंपनी ने iQoo 3 5G की कीमत भारत में 44,990 रुपये रखी है। यदि आप 5G कनेक्टिविटी के लिए लगभग 10 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करना चाहते हैं तो यह वेरिएंट आपके लिए है।

Vivo X50 Pro

Vivo X50 Pro स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट से लैस आता है और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। फोन में SA और NSA 5G सपोर्ट शामिल है। वीवो एक्स50 प्रो की भारत में कीमत 49,990 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी मिलती है।
 

OnePlus 8 / 8 Pro

OnePlus 8 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन आते हैं OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro। दोनों स्मार्टफोन में एक ही प्रोसेसर मिलता है, जो है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर। दोनों फोन 5G मॉडम के साथ आते हैं। वनप्लस 8 की भारत में कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है और वनप्लस 8 प्रो 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलता है।

Xiaomi Mi 10 

Xiaomi ने कुछ समय पहले भारत में अपना लेटेस्ट मी-सीरीज़ फ्लैगशिप Mi 10 लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में दो वेरिएंट्स आते हैं, जिनमें से 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 है और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस आता है और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसकी अन्य खासियतें कर्व्ड डिस्प्ले, 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप हैं।
 

Asus ROG Phone 3 

असूस की गेमिंग स्मार्टफोन लाइनअप का सबसे लेटेस्ट खिलाड़ी Asus ROG Phone 3 है, जो कुछ नहीं बल्कि कई आकर्षक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से लैस आता है। एयरट्रिगर, जबरदस्त रिफ्रेश रेट के साथ फोन में दमदार Snapdragon 865+ प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,990 रुपये है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। 
 

Oppo Find X2 

Oppo Find X2 की भारत में कीमत 64,990 रुपये है और इस कीमत में आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है और 5G कनेक्टिविटी से लैस आता है। इसकी एक बड़ी खासियत 65W सुपरवुक फ्लैश चार्जिंग भी है।
 

Motorola Edge+ 

यह 5G फोन आपकी जेब ढ़ीली कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। भारत में Motorola Edge+ की कीमत 79,990 रुपये है और यह 5G फोन 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस आता है। इसका दूसरा बड़ा आकर्षण 90 डिग्री कर्व्ड ऐज डिस्प्ले और 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप है।
 

Samsung Galaxy S20+ / S20 Ultra 

लिस्ट के आखिरी स्मार्टफोन सैमसंग की फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज़ के दो स्मार्टफोन हैं। Galaxy S20 में कंपनी ने 5जी सपोर्ट नहीं दिया है, लेकिन Samsung Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra 5G सपोर्ट से लैस आते हैं। दोनों फोन 2.73 गीगाहर्ट्ज़ + 2.5 गीगाहर्ट्ज़ + 2 गीगाहर्ट्ज़ Exynos 990 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस आते हैं। गैलेक्सी एस20+ में 8 जीबी रैम मिलती है और एस20 अल्ट्रा 12 जीबी रैम के साथ आता है। भारत में Galaxy S20+ की कीमत 77,999 रुपये है और Galaxy S20 Ultra की कीमत 97,999 रुपये है।

No comments